Explanations:
भारत की केन्द्रीय बैंक RBI ने Warburg Pincus को अपनी सहयोगी कंपनी Currant Sea Investments B.V. के जरिये IDFC फर्स्ट बैंक में 9.99% तक की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इसके तहत Warburg Pincus लगभग ₹4,876 करोड़ (लगभग $587 मिलियन) का निवेश करेगा और ₹60 प्रति शेयर की दर से 81.27 करोड़ कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर खरीदेगा। इससे पहले जून 2025 में प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भी इस सौदे को मंजूरी दी थी।