Explanations:
वर्नियर पैमाना- इस पैमाने का विकास पियरे वर्नियर (Pierre Vernier) ने किया था। वर्नियर पैमाने द्वारा मापनी का सबसे छोटा भाग का भिन्नात्मक भाग भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। यह पैमाना अधिकतर सर्वेक्षण उपकरणों में कोणीय मापन का शुद्धता से पढ़ने के लिये लगाया जाता है। इसमें मुख्य स्केल (main scale) से सटी हुयी एक सहायक स्केल (Auxiliary Scale) होती है जिसे वर्नियर कहते हैं। मुख्य पैमाने के एक भाग तथा वर्नियर के एक भाग के अन्तर को वर्नियर का अल्पतम अंक (Least count) कहते हैं।