Explanations:
चण्डी प्रसाद भट्ट, वह उत्तराखण्ड राज्य की एक पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता है, जिन्होने 1964 में गोपश्वर में दशोली ग्राम स्वराज्य संघ की स्थापना की, जो बाद में चिपकों आंदोलन का एक मातृ संगठन बन गया। उन्हे वर्ष 1982 में सामुदायिक नेतुत्व के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तथा वर्ष 2013 में वह गांधी शांति पुरस्कार के प्राप्त कत्र्ता थे।