Explanations:
वाराही देवी मंदिर उत्तराखण्ड के चम्पावत के देवीधुरा नामक स्थान पर स्थित है। यहाँ मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति इस मूर्ति के दर्शन खुली आखों से नहीं कर सकता है क्योंकि मूर्ति के तेज से उसके आखों की रोशनी चली जा सकती है। इसी कारण ‘देवी की मूर्ति’ को ताम्रपेटिका में रखी गई है।