Explanations:
सामान्य तौर पर लघु क्षेत्र में सीमित तथा स्थानीय दशाओं से उद्भूत हवाओं को स्थानीय पवन कहते हैं। इटली तथा स्पेन में चलने वाली गर्म हवा को सिराको, मिस्र में खमसिन तथास स्वीट्ज़रलैंड में फॉन कहते हैं। मिस्ट्रल एक ठण्डी शुष्क ध्रुवीय हवा है जो स्पेन तथा फ्रांस में चलती है।