search
Q: वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें– 1. यह केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। 2. इस योजना के लिए 2025-27 के लिए, 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 3. इस योजना से लगभग 5 करोड़ छात्रों, संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा। असत्य कथन का चयन करें।
  • A. केवल 2 और 3
  • B. केवल 1 और 3
  • C. केवल 2
  • D. केवल 3
Correct Answer: Option D - ONOS योजना अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों के शोध लेखो और जर्नल प्रकाशन तक शोधकर्ताओं की देशव्यापी पहुंच प्रदान करने के लिए एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के लिए 2025-27 की अवधि के लिए कुल लगभग 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। इस पहल से लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों शोधकर्ताओं और सभी विषय के वैज्ञानिकों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाली विद्वतापूर्ण पत्रिकाओं में उपलब्ध ज्ञान का भण्डार खुलेगा।
D. ONOS योजना अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों के शोध लेखो और जर्नल प्रकाशन तक शोधकर्ताओं की देशव्यापी पहुंच प्रदान करने के लिए एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के लिए 2025-27 की अवधि के लिए कुल लगभग 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। इस पहल से लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों शोधकर्ताओं और सभी विषय के वैज्ञानिकों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाली विद्वतापूर्ण पत्रिकाओं में उपलब्ध ज्ञान का भण्डार खुलेगा।

Explanations:

ONOS योजना अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों के शोध लेखो और जर्नल प्रकाशन तक शोधकर्ताओं की देशव्यापी पहुंच प्रदान करने के लिए एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के लिए 2025-27 की अवधि के लिए कुल लगभग 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। इस पहल से लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों शोधकर्ताओं और सभी विषय के वैज्ञानिकों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाली विद्वतापूर्ण पत्रिकाओं में उपलब्ध ज्ञान का भण्डार खुलेगा।