Correct Answer:
Option D - विकास की उस अवधि को किशोरावस्था कहते हैं, जब आत्मसात मानकों पर प्रश्न उठाया जाता है और अक्सर परिवार की तुलना में साथियों की राय बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। किशोरावस्था 12-18 वर्ष को माना गया है। इस अवस्था में बालकों के अन्दर बहुत सारे हार्मोंस विकसित होते है। किशोरावस्था में बालक को लगता है कि कोई भी बात अगर परिवार वाले बता रहे है तो वह गलत है इसमें लोग मित्रों को ज्यादा श्रेष्ठतम् मानते है। क्योंकि बालक अपने परिवार से खुलकर किसी भी बातों पर संवाद नहीं कर पाते है और ये मित्रों से खुलकर अपनी बातों को बता देते है।
D. विकास की उस अवधि को किशोरावस्था कहते हैं, जब आत्मसात मानकों पर प्रश्न उठाया जाता है और अक्सर परिवार की तुलना में साथियों की राय बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। किशोरावस्था 12-18 वर्ष को माना गया है। इस अवस्था में बालकों के अन्दर बहुत सारे हार्मोंस विकसित होते है। किशोरावस्था में बालक को लगता है कि कोई भी बात अगर परिवार वाले बता रहे है तो वह गलत है इसमें लोग मित्रों को ज्यादा श्रेष्ठतम् मानते है। क्योंकि बालक अपने परिवार से खुलकर किसी भी बातों पर संवाद नहीं कर पाते है और ये मित्रों से खुलकर अपनी बातों को बता देते है।