Correct Answer:
Option B - रिसाइकिल बिन डेस्कटॉप पर डस्टबिन की तरह दिखाई देने वाला आइकन है। जब हम फाइल एवं फोल्डर को हार्डड्राइव से डिलीट करते है, तो ये वास्तव में डिलीट न होकर रिसाइकल बिन में स्टोर हो जाती है। जब आप इस आइकन को खोलते है तो एक रिसाइकल विन्डो खुलती है, जिसमें डिलीट की गई फाइल एवं फोल्डर दिखाई देते हैं। इन फाइल एवं फोल्डर को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Shift + Delete अथवा File, फोल्डर सिलेक्ट करके डिलीट बटन दबाते है। यदि फाइल एवं फोल्डर को पुन: उसी स्थान पर भेजना है, तो उसे रिस्टोर करते हैं।
B. रिसाइकिल बिन डेस्कटॉप पर डस्टबिन की तरह दिखाई देने वाला आइकन है। जब हम फाइल एवं फोल्डर को हार्डड्राइव से डिलीट करते है, तो ये वास्तव में डिलीट न होकर रिसाइकल बिन में स्टोर हो जाती है। जब आप इस आइकन को खोलते है तो एक रिसाइकल विन्डो खुलती है, जिसमें डिलीट की गई फाइल एवं फोल्डर दिखाई देते हैं। इन फाइल एवं फोल्डर को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Shift + Delete अथवा File, फोल्डर सिलेक्ट करके डिलीट बटन दबाते है। यदि फाइल एवं फोल्डर को पुन: उसी स्थान पर भेजना है, तो उसे रिस्टोर करते हैं।