search
Q: वुड के आदेश पत्र (Wood's Dispatch) का संबंध निम्नलिखित में से किस सुधार से था?
  • A. रेलवे
  • B. उद्योग
  • C. शिक्षा
  • D. सिंचाई
Correct Answer: Option C - वुड डिस्पैच का सम्बन्ध शिक्षा से है। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है। चार्ल्स वुड ने भारत की भावी शिक्षा के लिए एक विस्तृत योजना बनाई और भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी को 1854 में अपना सुझाव पत्र भेजा जिसे ‘वुड का घोषणा पत्र’ या ‘वुड्स डिस्पैच’ कहा गया। समिति की मुख्य सिफारिश प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में तथा उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाय, प्रत्येक प्रांत में एक लोक शिक्षा विभाग का गठन, व्यावसायिक शिक्षा पर बल, तथा धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर बल दिये जाने का सुझाव दिया गया था।
C. वुड डिस्पैच का सम्बन्ध शिक्षा से है। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है। चार्ल्स वुड ने भारत की भावी शिक्षा के लिए एक विस्तृत योजना बनाई और भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी को 1854 में अपना सुझाव पत्र भेजा जिसे ‘वुड का घोषणा पत्र’ या ‘वुड्स डिस्पैच’ कहा गया। समिति की मुख्य सिफारिश प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में तथा उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाय, प्रत्येक प्रांत में एक लोक शिक्षा विभाग का गठन, व्यावसायिक शिक्षा पर बल, तथा धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर बल दिये जाने का सुझाव दिया गया था।

Explanations:

वुड डिस्पैच का सम्बन्ध शिक्षा से है। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है। चार्ल्स वुड ने भारत की भावी शिक्षा के लिए एक विस्तृत योजना बनाई और भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी को 1854 में अपना सुझाव पत्र भेजा जिसे ‘वुड का घोषणा पत्र’ या ‘वुड्स डिस्पैच’ कहा गया। समिति की मुख्य सिफारिश प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में तथा उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाय, प्रत्येक प्रांत में एक लोक शिक्षा विभाग का गठन, व्यावसायिक शिक्षा पर बल, तथा धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर बल दिये जाने का सुझाव दिया गया था।