Explanations:
जनवरी, 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यम-अवधि कार्यनीति रूपरेखा- ‘‘उत्कर्ष-2.0’’ लाँच की। इसे वर्ष 2023-2025 की अवधि के लिए लाँच किया गया है। उत्कर्ष 2.0 में निर्धारित लक्ष्य- → अपने कार्यों के निष्पादन में उत्कृष्टता। → RBI पर नागरिकों एवं संस्थानों का मजबूत विश्वास। → राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय भूमिकाओं में संवर्धित प्रासंगिकता एवं महत्त्व में वृद्धि। → सर्वश्रेष्ठ और पर्यावरण अनुकूल डिजिटल एंव भौतिक आधारभूत संरचना। → नवोन्मेषी, क्रियाशील और कुशल मानव संसाधन।