Explanations:
किसी विलयन में हाइड्रोजन आयनों के सान्द्रता के व्युत्क्रम के लघुगणक को उस विलयन का pH कहते है। उदासीन विलयन का pH मान ‘7’ होता है। यदि किसी विलयन का pH का मान ‘7’ से कम है तो वह विलयन अम्लीय होता है और pH का मान ‘7’ से अधिक होने पर विलयन क्षारीय होता है। सोरेन सेन ने 1909 ई. में pH स्केल की खोज की। इसका प्रयोग किसी विलयन का ऑक्सीजन तथा क्षारीयता व्यक्त करने के लिए किया जाता है।