Explanations:
उत्तराखण्ड राज्य की बहुसंख्यक जनता (लगभग 90% जनसंख्या) की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है। लेकिन राज्य का कुल खेती योग्य क्षेत्र मात्र 784,117 हेक्टेयर है जो लगभग कुल क्षेत्रफल का 14.66 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड की कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 90 प्रतिशत भाग सामान्यत: शुद्ध बोए गए क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। वर्तमान में कुल 6.98 लाख हेक्टेयर पर कृषि की जाती है जो कुल क्षेत्रफल का लगभग 11.65% है।