Correct Answer:
Option B - इकाई या पटरी दर प्राक्कलन विधि (Unit of running rate estimate method)– भवन समूह (Blocks) कॉलोनी भण्डारण, टंकी, रेलमार्ग, सड़क, नहर, पुल इत्यादि कार्यों की परियोजना बनाते समय इनकी या पटरी दर प्राक्कलन काफी सन्तोषजनक रहता है। इस प्राक्कलन के लिये उसी क्षेत्र में पूर्व में बने समरूपी संरचनाओं की इकाई या पटरी (running) दरे अपनायी जाती है। भवनों की प्रति कमरा प्रति व्यक्ति या प्रति शय्या (bed), सिनेमा हाल, होस्टल आदि के लिए प्रति सीट, सड़क, रेलपटरी आदि की प्रति किलोमीटर लम्बाई, पुल-पुलियों का प्रति मीटर पाट और और जल भण्डारण टंकी का प्रति किलोमीटर क्षमता की निर्माण दर के आधार पर अनुमानित लागत ज्ञात कर ली जाती है।
समान संरचना के लिए इकाई मात्रा दर, समान इलाके में समान विनिर्देश के साथ इकाई मात्रा विधि आवश्यक है।
B. इकाई या पटरी दर प्राक्कलन विधि (Unit of running rate estimate method)– भवन समूह (Blocks) कॉलोनी भण्डारण, टंकी, रेलमार्ग, सड़क, नहर, पुल इत्यादि कार्यों की परियोजना बनाते समय इनकी या पटरी दर प्राक्कलन काफी सन्तोषजनक रहता है। इस प्राक्कलन के लिये उसी क्षेत्र में पूर्व में बने समरूपी संरचनाओं की इकाई या पटरी (running) दरे अपनायी जाती है। भवनों की प्रति कमरा प्रति व्यक्ति या प्रति शय्या (bed), सिनेमा हाल, होस्टल आदि के लिए प्रति सीट, सड़क, रेलपटरी आदि की प्रति किलोमीटर लम्बाई, पुल-पुलियों का प्रति मीटर पाट और और जल भण्डारण टंकी का प्रति किलोमीटर क्षमता की निर्माण दर के आधार पर अनुमानित लागत ज्ञात कर ली जाती है।
समान संरचना के लिए इकाई मात्रा दर, समान इलाके में समान विनिर्देश के साथ इकाई मात्रा विधि आवश्यक है।