Correct Answer:
Option D - एम.एन. राय ने जुलाई-अगस्त, 1920 में मास्को में आयोजित हुए द्वितीय कम्युनिस्ट इंटरनेशनल में भाग लिया और उसके शीघ्र बाद ही उन्होंने अक्टूबर, 1920में ताशकन्द में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की। 1921 और 1925 के बीच देश के अनेक भागों में विभिन्न साम्यवादी गुटों की स्थापना हुई तथा अन्तत: दिसम्बर, 1925 में `सत्यभक्त' ने कानपुर में अखिल भारतीय साम्यवादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसके अध्यक्ष शिंगारवेलु चेट्टियार थे। सत्यभक्त इस पार्टी के सचिव थे।
D. एम.एन. राय ने जुलाई-अगस्त, 1920 में मास्को में आयोजित हुए द्वितीय कम्युनिस्ट इंटरनेशनल में भाग लिया और उसके शीघ्र बाद ही उन्होंने अक्टूबर, 1920में ताशकन्द में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की। 1921 और 1925 के बीच देश के अनेक भागों में विभिन्न साम्यवादी गुटों की स्थापना हुई तथा अन्तत: दिसम्बर, 1925 में `सत्यभक्त' ने कानपुर में अखिल भारतीय साम्यवादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसके अध्यक्ष शिंगारवेलु चेट्टियार थे। सत्यभक्त इस पार्टी के सचिव थे।