Explanations:
ट्रिप्सिन एंजाइम अग्न्याशय के अग्न्याशयी रस (Pancreatic Juice) से श्रावित होता है। अग्न्याशयी रस रंगहीन, क्षारीय द्रव होता है ट्रिप्सिन एंजाइम प्रोटीन का पॉचन छोटी आंत मेें करता है। यह एंजाइम निष्क्रय ट्रिप्सिनोजन के रूप में श्रावित होता है। आंत में पहुचने पर यह छोटी आंत से श्रावित एंटरोकाइनेज एंजाइम द्वारा सक्रिय ट्रिप्सिन में परिवर्तित होता है।