search
Q: Transfer of heat by convection is possible in- संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण हो सकता है–
  • A. Solid and liquid/ठोस एवं द्रव में
  • B. Solid and vacuum/ठोस एवं निर्वात में
  • C. Gas and liquid/गैस एवं द्रव में
  • D. Vacuum and gas/निर्वात एवं गैस में
Correct Answer: Option C - ऊष्मा के संचरण की तीन विधियाँ हैं- चालन, संवहन तथा विकिरण। ठोसों तथा पारे में ऊष्मा का संचरण केवल चालन द्वारा होता है तथा गैसों और द्रवों में ऊष्मा का संचरण संवहन द्वारा होता है, जबकि विकिरण में ऊष्मा के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। विकिरण द्वारा ऊष्मा का संचरण निर्वात में भी होता है। पृथ्वी तक सूर्य की ऊष्मा विकिरण विधि से पहुंचती है जबकि पृथ्वी का वायुमंडल संवहन विधि से ही गर्म होता है।
C. ऊष्मा के संचरण की तीन विधियाँ हैं- चालन, संवहन तथा विकिरण। ठोसों तथा पारे में ऊष्मा का संचरण केवल चालन द्वारा होता है तथा गैसों और द्रवों में ऊष्मा का संचरण संवहन द्वारा होता है, जबकि विकिरण में ऊष्मा के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। विकिरण द्वारा ऊष्मा का संचरण निर्वात में भी होता है। पृथ्वी तक सूर्य की ऊष्मा विकिरण विधि से पहुंचती है जबकि पृथ्वी का वायुमंडल संवहन विधि से ही गर्म होता है।

Explanations:

ऊष्मा के संचरण की तीन विधियाँ हैं- चालन, संवहन तथा विकिरण। ठोसों तथा पारे में ऊष्मा का संचरण केवल चालन द्वारा होता है तथा गैसों और द्रवों में ऊष्मा का संचरण संवहन द्वारा होता है, जबकि विकिरण में ऊष्मा के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। विकिरण द्वारा ऊष्मा का संचरण निर्वात में भी होता है। पृथ्वी तक सूर्य की ऊष्मा विकिरण विधि से पहुंचती है जबकि पृथ्वी का वायुमंडल संवहन विधि से ही गर्म होता है।