Correct Answer:
Option D - 1799 ई. में लार्ड वेलेजली ने टीपू के पास सहायक सन्धि का प्रस्ताव भेजा। टीपू ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इस कारण 1799 ई. में वेलेजली ने युद्ध की घोषणा कर दी और मैसूर पर पूरब से जनरल हैरिस व कर्नल वेलेजली तथा पश्चिम से जनरल स्टुअर्ट ने आक्रमण कर दिया। टीपू युद्ध करते हुये मारा गया। 1799 में अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टम पर अधिकार कर लिया। उसके परिवार के सदस्यों को वेल्लोर में कैद कर दिया गया। मैसूर के राज्य को वाडियार वंश के एक दो वर्षीय बालक कृष्णराज को राजा बनाकर अंग्रेजों ने अपने संरक्षण में ले लिया तथा मैसूर पर सहायक सन्धि लाद दी गई। अत: चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध ने टीपू पर सहायक राज्य लाद दी
D. 1799 ई. में लार्ड वेलेजली ने टीपू के पास सहायक सन्धि का प्रस्ताव भेजा। टीपू ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इस कारण 1799 ई. में वेलेजली ने युद्ध की घोषणा कर दी और मैसूर पर पूरब से जनरल हैरिस व कर्नल वेलेजली तथा पश्चिम से जनरल स्टुअर्ट ने आक्रमण कर दिया। टीपू युद्ध करते हुये मारा गया। 1799 में अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टम पर अधिकार कर लिया। उसके परिवार के सदस्यों को वेल्लोर में कैद कर दिया गया। मैसूर के राज्य को वाडियार वंश के एक दो वर्षीय बालक कृष्णराज को राजा बनाकर अंग्रेजों ने अपने संरक्षण में ले लिया तथा मैसूर पर सहायक सन्धि लाद दी गई। अत: चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध ने टीपू पर सहायक राज्य लाद दी