search
Q: ध्वनि तरंगों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन कथन सही है/हैं? कथन I : जब हम ठोस से गैसीय अवस्था में जाते हैं, तब ध्वनि की गति कम हो जाती है कथन II : किसी भी माध्यम में जैसे ही हम तापमान को कम करते हैं, वैसे ही ध्वनि की गति बढ़ जाती है कथन III : ध्वनि की गति काँच के माध्यम की तुलना में एल्युमिनियम के माध्यम में कम रहती है
  • A. कथन I, II एवं III सभी सही हैं
  • B. केवल कथन I ए II सही हैं
  • C. केवल कथन I सही है
  • D. केवल कथन I एवं III सही हैं
Correct Answer: Option C - ध्वनि एक प्रकार की यांत्रिक तरंग है, जिसके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न होती हैं, जो माध्यम के प्रत्यास्थता व घनत्व पर निर्भर करता है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल–ठोस> द्रव >गैस जबकि किसी भी माध्यम में जैसे ही हम तापमान को कम करते हैं वैसे ही उस माध्यम में ध्वनि की गति घट जाती है। किसी भी माध्यम में ध्वनि की गति माध्यम की प्रत्यास्थता पर निर्भर करती है। अधिक प्रत्यास्थ माध्यम में ध्वनि की गति अधिक होती है। एलुमिनियम, काँच की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ होता है। अत: काँच की तुलना में एलुमीनियम में ध्वनि की गति अधिक होती है।
C. ध्वनि एक प्रकार की यांत्रिक तरंग है, जिसके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न होती हैं, जो माध्यम के प्रत्यास्थता व घनत्व पर निर्भर करता है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल–ठोस> द्रव >गैस जबकि किसी भी माध्यम में जैसे ही हम तापमान को कम करते हैं वैसे ही उस माध्यम में ध्वनि की गति घट जाती है। किसी भी माध्यम में ध्वनि की गति माध्यम की प्रत्यास्थता पर निर्भर करती है। अधिक प्रत्यास्थ माध्यम में ध्वनि की गति अधिक होती है। एलुमिनियम, काँच की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ होता है। अत: काँच की तुलना में एलुमीनियम में ध्वनि की गति अधिक होती है।

Explanations:

ध्वनि एक प्रकार की यांत्रिक तरंग है, जिसके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न होती हैं, जो माध्यम के प्रत्यास्थता व घनत्व पर निर्भर करता है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल–ठोस> द्रव >गैस जबकि किसी भी माध्यम में जैसे ही हम तापमान को कम करते हैं वैसे ही उस माध्यम में ध्वनि की गति घट जाती है। किसी भी माध्यम में ध्वनि की गति माध्यम की प्रत्यास्थता पर निर्भर करती है। अधिक प्रत्यास्थ माध्यम में ध्वनि की गति अधिक होती है। एलुमिनियम, काँच की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ होता है। अत: काँच की तुलना में एलुमीनियम में ध्वनि की गति अधिक होती है।