Explanations:
जल सप्लाई प्रणाली में निरीक्षक के कार्य है– जल सप्लाई प्रणाली की संरचना की जाँच करना, जल सप्लाई प्रणाली में पदार्थों के जमाव की सीमा ज्ञात करना और जल सप्लाई प्रणाली में लगे उपकरणों की जाँच करना आदि। इसके साथ यह भी देखा जाता है कि पाइपों के कहीं से फटने या लीकेज होने की सम्भावना तो नहीं है और अन्दर उत्पन्न हुई दरारों तथा टूट-फूट का पता लगाना है।