Correct Answer:
Option D - स्थानीय प्रेस अधिनियम या वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 के अंतर्गत देशी समाचार-पत्रों पर अधिक नियंत्रण लाने का प्रयास किया गया। इस अधिनियम में यह प्रावधान था कि जिला दंडनात्मक अधिकारी को यदि यह प्रतीत होता है कि समाचार में छपी हुई सामग्री आपत्तिजनक है, तो वह समाचार-पत्र को जमानत देने पर भी बाध्य कर सकता था तथा पुन: अपराध करने पर मुद्रणालय भी जब्त कर सकता था। दंडनायक के निर्णय को ही अंतिम माना गया तथा अपील की अनुमति भी नहीं दी गई।
D. स्थानीय प्रेस अधिनियम या वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 के अंतर्गत देशी समाचार-पत्रों पर अधिक नियंत्रण लाने का प्रयास किया गया। इस अधिनियम में यह प्रावधान था कि जिला दंडनात्मक अधिकारी को यदि यह प्रतीत होता है कि समाचार में छपी हुई सामग्री आपत्तिजनक है, तो वह समाचार-पत्र को जमानत देने पर भी बाध्य कर सकता था तथा पुन: अपराध करने पर मुद्रणालय भी जब्त कर सकता था। दंडनायक के निर्णय को ही अंतिम माना गया तथा अपील की अनुमति भी नहीं दी गई।