search
Q: The Vernacular Press Act allowed. स्थानीय प्रेस अधिनियम की अनुमति
  • A. Confiscation of the assets of the newspaper if the newspapers published anything that was found objectionable/यदि समाचार पत्रों में कुछ भी आपत्तिजनक प्रकाशित हुआ तो समाचार पत्र की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
  • B. Confiscation of the printing press if the newspapers published anything that was not found to be objectionable/यदि समाचार पत्रों में कुछ भी प्रकाशित किया गया जो आपत्तिजनक नहीं पाया गया तो प्रिंटिंग पे्रस को जब्त कर लिया जाएगा।
  • C. Confiscation of the printing press if the newspapers published anything that was found objectionable/यदि समाचार पत्रों में कुछ भी प्रकाशित किया गया जो आपत्तिजनक पाया गया तो प्रिंटिंग प्रेस को जब्त कर लिया जाएगा
  • D. More than one of the above उपरोक्त में से एक से अधिक
Correct Answer: Option D - स्थानीय प्रेस अधिनियम या वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 के अंतर्गत देशी समाचार-पत्रों पर अधिक नियंत्रण लाने का प्रयास किया गया। इस अधिनियम में यह प्रावधान था कि जिला दंडनात्मक अधिकारी को यदि यह प्रतीत होता है कि समाचार में छपी हुई सामग्री आपत्तिजनक है, तो वह समाचार-पत्र को जमानत देने पर भी बाध्य कर सकता था तथा पुन: अपराध करने पर मुद्रणालय भी जब्त कर सकता था। दंडनायक के निर्णय को ही अंतिम माना गया तथा अपील की अनुमति भी नहीं दी गई।
D. स्थानीय प्रेस अधिनियम या वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 के अंतर्गत देशी समाचार-पत्रों पर अधिक नियंत्रण लाने का प्रयास किया गया। इस अधिनियम में यह प्रावधान था कि जिला दंडनात्मक अधिकारी को यदि यह प्रतीत होता है कि समाचार में छपी हुई सामग्री आपत्तिजनक है, तो वह समाचार-पत्र को जमानत देने पर भी बाध्य कर सकता था तथा पुन: अपराध करने पर मुद्रणालय भी जब्त कर सकता था। दंडनायक के निर्णय को ही अंतिम माना गया तथा अपील की अनुमति भी नहीं दी गई।

Explanations:

स्थानीय प्रेस अधिनियम या वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 के अंतर्गत देशी समाचार-पत्रों पर अधिक नियंत्रण लाने का प्रयास किया गया। इस अधिनियम में यह प्रावधान था कि जिला दंडनात्मक अधिकारी को यदि यह प्रतीत होता है कि समाचार में छपी हुई सामग्री आपत्तिजनक है, तो वह समाचार-पत्र को जमानत देने पर भी बाध्य कर सकता था तथा पुन: अपराध करने पर मुद्रणालय भी जब्त कर सकता था। दंडनायक के निर्णय को ही अंतिम माना गया तथा अपील की अनुमति भी नहीं दी गई।