Explanations:
ध्वनि तरंगे, यांत्रिक तरंगों में अनुदैर्घ्य तरंगे हैं। अन्य यांत्रिक तरंगों के समान ध्वनि तरंगों के संचरण हेतु माध्यम की आवश्यकता होती है। माध्यम पदार्थ का घनत्व ध्वनि के वेग को सर्वाधिक प्रभावित करता है। उपर्युक्त विकल्पों में से ध्वनि का सर्वाधिक वेग स्टील में (लगभग 5960 मी./सेकेण्ड) होगा। चाँदी की तुलना में काँच में (4000-5000 मी./से.) ध्वनि का वेग अधिक होता है।