search
Q: The type of valve which allows water to flow in one direction but prevents its flow in the reverse direction is/वाल्व का वह प्रकार, जो जल को एक दिशा में प्रवाहित होने देता है, लेकिन उल्टी दिशा में प्रवाहित नहीं होने देता, क्या कहलाता है–
  • A. Reflux valve/अवरोध वाल्व
  • B. Air relief valve/वायु विमोचन वाल्व
  • C. Sluice valve/स्लुइस वाल्व
  • D. Pressure relief valve/दाब विमोचन वाल्व
Correct Answer: Option A - वह वाल्व जो जल को किसी एक ही दिशा में प्रवाहित होने की अनुमति देता है, चेक या अवरोध वाल्व कहलाता है। यह एक स्वचालित वाल्व होता है। चेक वाल्व पम्पों के निकास पाइप (Delivery pipe) पर, शिरोपरि टैंकों की उत्थक पाइप (Rising Mains) के पाद पर, टीलों को पार करती पाइप लाइन के निचले सिरे पर लगाये जाते ताकि विपरीत दिशा में जल प्रवाहित होकर पम्प व मोटर को क्षति न पहुँचाये।
A. वह वाल्व जो जल को किसी एक ही दिशा में प्रवाहित होने की अनुमति देता है, चेक या अवरोध वाल्व कहलाता है। यह एक स्वचालित वाल्व होता है। चेक वाल्व पम्पों के निकास पाइप (Delivery pipe) पर, शिरोपरि टैंकों की उत्थक पाइप (Rising Mains) के पाद पर, टीलों को पार करती पाइप लाइन के निचले सिरे पर लगाये जाते ताकि विपरीत दिशा में जल प्रवाहित होकर पम्प व मोटर को क्षति न पहुँचाये।

Explanations:

वह वाल्व जो जल को किसी एक ही दिशा में प्रवाहित होने की अनुमति देता है, चेक या अवरोध वाल्व कहलाता है। यह एक स्वचालित वाल्व होता है। चेक वाल्व पम्पों के निकास पाइप (Delivery pipe) पर, शिरोपरि टैंकों की उत्थक पाइप (Rising Mains) के पाद पर, टीलों को पार करती पाइप लाइन के निचले सिरे पर लगाये जाते ताकि विपरीत दिशा में जल प्रवाहित होकर पम्प व मोटर को क्षति न पहुँचाये।