Explanations:
सममितीय प्रक्षेपण (Isometric Projection)- यह एक Object का एक सचित्र (Pictorial) आर्थोग्राफिक प्रक्षेपण है जहाँ वस्तु से युक्त एक पारदर्शी घन को झुकाया जाता है कि घन उन ठोस विकर्णों में से एक ऊर्ध्वाधर तल के लंबवत हो जाता है, साथ ही तीन अक्ष इस ऊर्ध्वाधर तल पर समान रूप से झुके होते हैं। लम्बकोणीय प्रक्षेपण (Orthographic Projection)- यदि स्टेशन बिन्दु, Object से अनन्त दूरी पर हो और Object की विभिन्न कोनों से प्रक्षेप रेखा, प्रक्षेप तल पर इस प्रकार गिरायी जाए कि प्रक्षेप रेखा आपस में समानान्तर एवं प्रक्षेप तल पर लम्बवत हो तो इस प्रकार प्रक्षेप तल पर उस Object का जो प्रक्षेप दिखता या बनता है उसे लम्बकोणीय प्रक्षेप (Orthographic Projection) या समानान्तर प्रक्षेप (Parallel Projection) कहते हैं।