Explanations:
सीधी के दो अभ्यारण्य संजय डुबरी और बगदरा हैं। संजय-डुबरी टाइगर रिजर्व को वर्ष 2008 में बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। संजय टाइगर रिजर्व से ही सोन घडि़याल अभ्यारण्य एवं बगदरा अभ्यारण्य संबंधित है। 2000 में मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद इसका बड़ा भाग छत्तीसगढ़ में चला गया।