search
Q: The Treaty of Madras was signed between the British and ............. मद्रास की संधि पर ब्रिटिश और...........के बीच हस्ताक्षर किए गए थे।
  • A. Tipu Sultan/टीपू सुल्तान
  • B. Shivaji Maharaj/शिवाजी महाराज
  • C. Shah Alam II/शाह आलम II
  • D. Hyder Ali/हैदर अली
Correct Answer: Option D - प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध(1767-1769) में अंग्रेजों ने मराठों और हैदराबाद के निजाम के साथ मिलकर मैसूर पर हमला किया। अंग्रेजो का नेतृत्व जनरल जोसेफ स्मिथ ने किया। हैदर अली ने कूटनीति का प्रयोग कर मराठों और हैदराबाद के निजाम को अपनी तरफ मिला लिया और इस युद्ध में अंग्रेजों को बुरी तरह हराया। इस हार से भयभीत होकर अंग्रेजो ने 4 अप्रैल 1769 को हैदर अली के साथ ‘मद्रास की संधि’ कर ली तथा एक दूसरे के जीते हुए क्षेत्रों को दोनों के द्वारा वापस किया गया।
D. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध(1767-1769) में अंग्रेजों ने मराठों और हैदराबाद के निजाम के साथ मिलकर मैसूर पर हमला किया। अंग्रेजो का नेतृत्व जनरल जोसेफ स्मिथ ने किया। हैदर अली ने कूटनीति का प्रयोग कर मराठों और हैदराबाद के निजाम को अपनी तरफ मिला लिया और इस युद्ध में अंग्रेजों को बुरी तरह हराया। इस हार से भयभीत होकर अंग्रेजो ने 4 अप्रैल 1769 को हैदर अली के साथ ‘मद्रास की संधि’ कर ली तथा एक दूसरे के जीते हुए क्षेत्रों को दोनों के द्वारा वापस किया गया।

Explanations:

प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध(1767-1769) में अंग्रेजों ने मराठों और हैदराबाद के निजाम के साथ मिलकर मैसूर पर हमला किया। अंग्रेजो का नेतृत्व जनरल जोसेफ स्मिथ ने किया। हैदर अली ने कूटनीति का प्रयोग कर मराठों और हैदराबाद के निजाम को अपनी तरफ मिला लिया और इस युद्ध में अंग्रेजों को बुरी तरह हराया। इस हार से भयभीत होकर अंग्रेजो ने 4 अप्रैल 1769 को हैदर अली के साथ ‘मद्रास की संधि’ कर ली तथा एक दूसरे के जीते हुए क्षेत्रों को दोनों के द्वारा वापस किया गया।