Correct Answer:
Option B - किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र (भारत से सम्बन्धित) को अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के आधार पर दर्शाते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने स्थल मानचित्र (Topo-sheet) तैयार किये हैं। स्थलाकृतिक शीट’ में किसी क्षेत्र की सड़के, रेलवे, बस्तियाँ, नहरें, नदियाँ, बिजली के खंभे कंटुर और महत्वपूर्ण भूमि चिन्ह आदि जैसी जानकारी होती है उनके उपयोग के अनुसार, वे विभिन्न पैमाने पर उपलब्ध है (उदाहरण के लिए 1:250000, 1:50000 और 1:25000 आदि)।
B. किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र (भारत से सम्बन्धित) को अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के आधार पर दर्शाते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने स्थल मानचित्र (Topo-sheet) तैयार किये हैं। स्थलाकृतिक शीट’ में किसी क्षेत्र की सड़के, रेलवे, बस्तियाँ, नहरें, नदियाँ, बिजली के खंभे कंटुर और महत्वपूर्ण भूमि चिन्ह आदि जैसी जानकारी होती है उनके उपयोग के अनुसार, वे विभिन्न पैमाने पर उपलब्ध है (उदाहरण के लिए 1:250000, 1:50000 और 1:25000 आदि)।