search
Q: The topo sheets that represent a symbolic or conventional picture of the physical and cultural landscape of small area are available on scale of________./छोटे क्षेत्र के भौतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य की प्रतीकात्मक या पारंपरिक तस्वीर पेश करने वाली टोपो शीट ________ के पैमाने के उपलब्ध हैं।
  • A. 1:250000000, 1:50000000 and 1: 2500000
  • B. 1:250000, 1:50000 and 1:25000
  • C. 1:1000000 1:500000 and 1:25000
  • D. 1: 500000, 1:250000 and 1:10000
Correct Answer: Option B - किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र (भारत से सम्बन्धित) को अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के आधार पर दर्शाते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने स्थल मानचित्र (Topo-sheet) तैयार किये हैं। स्थलाकृतिक शीट’ में किसी क्षेत्र की सड़के, रेलवे, बस्तियाँ, नहरें, नदियाँ, बिजली के खंभे कंटुर और महत्वपूर्ण भूमि चिन्ह आदि जैसी जानकारी होती है उनके उपयोग के अनुसार, वे विभिन्न पैमाने पर उपलब्ध है (उदाहरण के लिए 1:250000, 1:50000 और 1:25000 आदि)।
B. किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र (भारत से सम्बन्धित) को अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के आधार पर दर्शाते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने स्थल मानचित्र (Topo-sheet) तैयार किये हैं। स्थलाकृतिक शीट’ में किसी क्षेत्र की सड़के, रेलवे, बस्तियाँ, नहरें, नदियाँ, बिजली के खंभे कंटुर और महत्वपूर्ण भूमि चिन्ह आदि जैसी जानकारी होती है उनके उपयोग के अनुसार, वे विभिन्न पैमाने पर उपलब्ध है (उदाहरण के लिए 1:250000, 1:50000 और 1:25000 आदि)।

Explanations:

किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र (भारत से सम्बन्धित) को अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के आधार पर दर्शाते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने स्थल मानचित्र (Topo-sheet) तैयार किये हैं। स्थलाकृतिक शीट’ में किसी क्षेत्र की सड़के, रेलवे, बस्तियाँ, नहरें, नदियाँ, बिजली के खंभे कंटुर और महत्वपूर्ण भूमि चिन्ह आदि जैसी जानकारी होती है उनके उपयोग के अनुसार, वे विभिन्न पैमाने पर उपलब्ध है (उदाहरण के लिए 1:250000, 1:50000 और 1:25000 आदि)।