search
Q: The stream which does not have any base flow contribution is called वह धारा जिसका कोई आधार प्रवाह में कोई योगदान नही होता है कहलाती है-
  • A. Perennial stream/बारहमासी धारा
  • B. Intermittent stream/असतत धारा
  • C. Ephemeral stream/अल्पकालिक धारा
  • D. None of these/इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: Option C - धारा को वार्षिक डेटा के आधार पर निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है- 1. अल्पकालिक धारा (Ephemeral Stream)– इस प्रकार की धारा या नदी का वर्ष भर भूजल प्रवाह में कोई योगदान नहीं हैं। तूफान आने पर ही यह नदी बहती है। तूफान के अंत के तुरन्त बाद नदी सूख जाती हैं। शुष्क क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ इसी प्रकार की होती हैंं। 2. बारहमासी धारा (Perennial Stream)- एक बारहमासी धारा पूरे वर्ष शुष्क मौसम के दौरान भी प्रवाहित रहती है। अत: शुष्क मौसम के दौरान भी जलस्तर, धारा के तल से ऊपर रहेगा।
C. धारा को वार्षिक डेटा के आधार पर निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है- 1. अल्पकालिक धारा (Ephemeral Stream)– इस प्रकार की धारा या नदी का वर्ष भर भूजल प्रवाह में कोई योगदान नहीं हैं। तूफान आने पर ही यह नदी बहती है। तूफान के अंत के तुरन्त बाद नदी सूख जाती हैं। शुष्क क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ इसी प्रकार की होती हैंं। 2. बारहमासी धारा (Perennial Stream)- एक बारहमासी धारा पूरे वर्ष शुष्क मौसम के दौरान भी प्रवाहित रहती है। अत: शुष्क मौसम के दौरान भी जलस्तर, धारा के तल से ऊपर रहेगा।

Explanations:

धारा को वार्षिक डेटा के आधार पर निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है- 1. अल्पकालिक धारा (Ephemeral Stream)– इस प्रकार की धारा या नदी का वर्ष भर भूजल प्रवाह में कोई योगदान नहीं हैं। तूफान आने पर ही यह नदी बहती है। तूफान के अंत के तुरन्त बाद नदी सूख जाती हैं। शुष्क क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ इसी प्रकार की होती हैंं। 2. बारहमासी धारा (Perennial Stream)- एक बारहमासी धारा पूरे वर्ष शुष्क मौसम के दौरान भी प्रवाहित रहती है। अत: शुष्क मौसम के दौरान भी जलस्तर, धारा के तल से ऊपर रहेगा।