Correct Answer:
Option A - निर्माण स्तर की जिस चौड़ाई पर पेवमेन्ट डाला जाता है उसे अध:स्तर (sub grade) कहते हैं। अच्छी सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए अध:स्तर को अनुकूलतम जलांश पर संहनित किया जाता है तथा इसमें वर्षा जल को घुसने से रोका जाता है। अध: स्तर की सामथ्र्य की जाँच C.B.R. परीक्षण अथवा प्लेट धारण परीक्षण द्वारा की जाती है। जब पेवमेंट पानी के सम्पर्क में आ जाता है तो उसमें केशिकीय क्रिया होने से पूरा पेवमेंट क्षतिग्रस्त हो जाता है। अत: पेवमेंट को पानी के सम्पर्क से बचाना चाहिए।
A. निर्माण स्तर की जिस चौड़ाई पर पेवमेन्ट डाला जाता है उसे अध:स्तर (sub grade) कहते हैं। अच्छी सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए अध:स्तर को अनुकूलतम जलांश पर संहनित किया जाता है तथा इसमें वर्षा जल को घुसने से रोका जाता है। अध: स्तर की सामथ्र्य की जाँच C.B.R. परीक्षण अथवा प्लेट धारण परीक्षण द्वारा की जाती है। जब पेवमेंट पानी के सम्पर्क में आ जाता है तो उसमें केशिकीय क्रिया होने से पूरा पेवमेंट क्षतिग्रस्त हो जाता है। अत: पेवमेंट को पानी के सम्पर्क से बचाना चाहिए।