search
Q: The Speaker of the Lok Sabha enjoys. लोकसभा के अध्यक्ष को प्राप्त है।
  • A. The right to vote only in case of tie केवल समान मत होने की स्थिति में मतदान का अधिकार
  • B. The right to vote like other members of the House सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मतदान का अधिकार
  • C. Two votes-one in ordinary course and the other in case of a tie/दो मताधिकार-एक सामान्य अवधि में और दूसरा समान मत होने पर
  • D. No right to vote/मतदान का अधिकार नहीं
Correct Answer: Option A - सामान्यतया अध्यक्ष को पहली बार में मत देने का अधिकार नही है परन्तु किसी विषय पर मत बराबर होने की स्थिति में उसे निर्णायक मत देने का अधिकार है। अनुच्छेद-92 के अनुसार यदि अध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तो अध्यक्ष को लोकसभा सदस्य की तरह बैठक में शामिल होने, बोलने तथा सामान्य मत देने का अधिकार है, परन्तु वह सदन की अध्यक्षता नहीं कर सकता और न ही निर्णायक मत दे सकता है।
A. सामान्यतया अध्यक्ष को पहली बार में मत देने का अधिकार नही है परन्तु किसी विषय पर मत बराबर होने की स्थिति में उसे निर्णायक मत देने का अधिकार है। अनुच्छेद-92 के अनुसार यदि अध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तो अध्यक्ष को लोकसभा सदस्य की तरह बैठक में शामिल होने, बोलने तथा सामान्य मत देने का अधिकार है, परन्तु वह सदन की अध्यक्षता नहीं कर सकता और न ही निर्णायक मत दे सकता है।

Explanations:

सामान्यतया अध्यक्ष को पहली बार में मत देने का अधिकार नही है परन्तु किसी विषय पर मत बराबर होने की स्थिति में उसे निर्णायक मत देने का अधिकार है। अनुच्छेद-92 के अनुसार यदि अध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तो अध्यक्ष को लोकसभा सदस्य की तरह बैठक में शामिल होने, बोलने तथा सामान्य मत देने का अधिकार है, परन्तु वह सदन की अध्यक्षता नहीं कर सकता और न ही निर्णायक मत दे सकता है।