search
Q: The schools can perform better if there is a close linkage between the school and the community. Which of the following can be used to establish this ? विद्यालय बेहतर निष्पादन कर सकते हैं यदि विद्यालय एवं समुदाय के बीच नजदीकी संबंध है। इसे स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है? I. Parents and schools to communicate regularly and clearly. I. अभिभावक एवं विद्यालय नियमित रूप से एवं स्पष्टता से संप्रेषण करें। II. Teachers guiding and advising parents. II. शिक्षक अभिभावकों को दिशा निर्देशों और सलाह दें।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • C. Only II/केवल II
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - विद्यालय के बेहतर निष्पादन करने के लिए विद्यालय एवं समुदाय के बीच ऩजदीकी संबंध होना चाहिए। विद्यालय का वातावरण स्थानीय क्षेत्रों की स्थितियों, कार्मिकों के मानस, परम्पराओं, पूर्व-अनुभवों, आर्थिक, सामाजिक तथा अभिभावक व समुदाय इत्यादि अनेक कारकों पर निर्भर हैं। एक संस्था प्रधान को इन आन्तरिक एवं बाह्य दोनों कारकों पर नियंत्रण करना पड़ता है। बाह्य कारकों को अनुकूल करने से पूर्व आंतरिक कारकों पर कार्य करना आवश्यक होता है। इसमें विद्यालय तथा अभिभावक दोनों के बीच का सम्प्रेषण स्थायी होना चाहिए। शिक्षक प्राय: अभिभावकों को बच्चों के बारे में निर्देश और सलाह देना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके।
A. विद्यालय के बेहतर निष्पादन करने के लिए विद्यालय एवं समुदाय के बीच ऩजदीकी संबंध होना चाहिए। विद्यालय का वातावरण स्थानीय क्षेत्रों की स्थितियों, कार्मिकों के मानस, परम्पराओं, पूर्व-अनुभवों, आर्थिक, सामाजिक तथा अभिभावक व समुदाय इत्यादि अनेक कारकों पर निर्भर हैं। एक संस्था प्रधान को इन आन्तरिक एवं बाह्य दोनों कारकों पर नियंत्रण करना पड़ता है। बाह्य कारकों को अनुकूल करने से पूर्व आंतरिक कारकों पर कार्य करना आवश्यक होता है। इसमें विद्यालय तथा अभिभावक दोनों के बीच का सम्प्रेषण स्थायी होना चाहिए। शिक्षक प्राय: अभिभावकों को बच्चों के बारे में निर्देश और सलाह देना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके।

Explanations:

विद्यालय के बेहतर निष्पादन करने के लिए विद्यालय एवं समुदाय के बीच ऩजदीकी संबंध होना चाहिए। विद्यालय का वातावरण स्थानीय क्षेत्रों की स्थितियों, कार्मिकों के मानस, परम्पराओं, पूर्व-अनुभवों, आर्थिक, सामाजिक तथा अभिभावक व समुदाय इत्यादि अनेक कारकों पर निर्भर हैं। एक संस्था प्रधान को इन आन्तरिक एवं बाह्य दोनों कारकों पर नियंत्रण करना पड़ता है। बाह्य कारकों को अनुकूल करने से पूर्व आंतरिक कारकों पर कार्य करना आवश्यक होता है। इसमें विद्यालय तथा अभिभावक दोनों के बीच का सम्प्रेषण स्थायी होना चाहिए। शिक्षक प्राय: अभिभावकों को बच्चों के बारे में निर्देश और सलाह देना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके।