search
Q: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. कोयला अवसादी शैल है। 2. बेसाल्ट आग्नेय शैल है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
  • A. केवल 1
  • B. केवल 2
  • C. 1 और 2 दोनों
  • D. न तो 1 और न हीं 2
Correct Answer: Option C - आग्नेय शैल–ज्वालामुखी उद्गार के समय भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ही धरातल पर जमकर ठण्डा हो जाने के पश्चात् आग्नेय शैलों में परिर्वितत हो जाता है। इन्हें प्राथमिक शैल भी कहा जाता है। इनमें जीवाश्म नहीं पाये जाते। इनके उदाहरण हैं–ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डायोराइट, गैब्रो आदि। अवसादी शैल–चट्टान-चूर्ण के एकत्र होकर नीचे जमा होते जाने से ही अवसादी शैल का निर्माण होता है। इसमें जीवाश्म पाये जाते हैं। इसके उदाहरण हैं–कोयला, खडि़या, डोलोमाइट, चूना पत्थर आदि।
C. आग्नेय शैल–ज्वालामुखी उद्गार के समय भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ही धरातल पर जमकर ठण्डा हो जाने के पश्चात् आग्नेय शैलों में परिर्वितत हो जाता है। इन्हें प्राथमिक शैल भी कहा जाता है। इनमें जीवाश्म नहीं पाये जाते। इनके उदाहरण हैं–ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डायोराइट, गैब्रो आदि। अवसादी शैल–चट्टान-चूर्ण के एकत्र होकर नीचे जमा होते जाने से ही अवसादी शैल का निर्माण होता है। इसमें जीवाश्म पाये जाते हैं। इसके उदाहरण हैं–कोयला, खडि़या, डोलोमाइट, चूना पत्थर आदि।

Explanations:

आग्नेय शैल–ज्वालामुखी उद्गार के समय भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ही धरातल पर जमकर ठण्डा हो जाने के पश्चात् आग्नेय शैलों में परिर्वितत हो जाता है। इन्हें प्राथमिक शैल भी कहा जाता है। इनमें जीवाश्म नहीं पाये जाते। इनके उदाहरण हैं–ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डायोराइट, गैब्रो आदि। अवसादी शैल–चट्टान-चूर्ण के एकत्र होकर नीचे जमा होते जाने से ही अवसादी शैल का निर्माण होता है। इसमें जीवाश्म पाये जाते हैं। इसके उदाहरण हैं–कोयला, खडि़या, डोलोमाइट, चूना पत्थर आदि।