Correct Answer:
Option B - समस्त वस्तुओं की कीमत का सूचकांक सामान्य मूल्य स्तर कहलाता है, इसे सामान्य भाषा में महंगाई स्तर भी कह सकते हैं। यदि महंगाई बढती है तो मुद्रा का मूल्य (वस्तु को क्रय करने की क्षमता) कम हो जाती है। अत: मुद्रा का मूल्य एवं सामान्य मूल्य स्तर में विपरीत संंबंध होता है। यदि 10 रूपये में दो वस्तुएँ मिले और महंगाई स्तर बढ़ जाने की वजह से अब 10 रूपये में दो वस्तुएँ नहीं खरीदी जा सकती हैं जो यह बताता है कि मूल्य बढ़ने की वजह से 10 रूपये की कीमत में कमी आयी है।
B. समस्त वस्तुओं की कीमत का सूचकांक सामान्य मूल्य स्तर कहलाता है, इसे सामान्य भाषा में महंगाई स्तर भी कह सकते हैं। यदि महंगाई बढती है तो मुद्रा का मूल्य (वस्तु को क्रय करने की क्षमता) कम हो जाती है। अत: मुद्रा का मूल्य एवं सामान्य मूल्य स्तर में विपरीत संंबंध होता है। यदि 10 रूपये में दो वस्तुएँ मिले और महंगाई स्तर बढ़ जाने की वजह से अब 10 रूपये में दो वस्तुएँ नहीं खरीदी जा सकती हैं जो यह बताता है कि मूल्य बढ़ने की वजह से 10 रूपये की कीमत में कमी आयी है।