Correct Answer:
Option B - सैप्टिक टैंक गोलाकार, वर्गाकार अथवा आयताकार होता है किन्तु सीवेज के धीमे प्रवाह के लिये आयताकार टैंक अधिक उपयुक्त होता है।सैप्टिक टैंक की चौड़ाई 75 सेमी. से कम नहीं होती है। इसकी लम्बाई इसकी चौड़ाई की 2 से चार गुना रखी जाती है तथा गहराई 1 से दो मीटर तक होती है। इसकी धारिता 0.09 मी०³ से 0.115 मी०³ प्रति दिन प्रति व्यक्ति ली जाती है। तथा रोककाल 12 से 24 घण्टे तक ली जाती है। टैंक में अपंक के लिए पाचन स्थान 0.0425 मी³ प्रति व्यक्ति प्रति दिन लिया जाता है। इस टैंक में सीवेज का उपचार अवायुवीय जीवाणुओं द्वारा (By An-aerobic Bacteria) अपघटन होता है।
B. सैप्टिक टैंक गोलाकार, वर्गाकार अथवा आयताकार होता है किन्तु सीवेज के धीमे प्रवाह के लिये आयताकार टैंक अधिक उपयुक्त होता है।सैप्टिक टैंक की चौड़ाई 75 सेमी. से कम नहीं होती है। इसकी लम्बाई इसकी चौड़ाई की 2 से चार गुना रखी जाती है तथा गहराई 1 से दो मीटर तक होती है। इसकी धारिता 0.09 मी०³ से 0.115 मी०³ प्रति दिन प्रति व्यक्ति ली जाती है। तथा रोककाल 12 से 24 घण्टे तक ली जाती है। टैंक में अपंक के लिए पाचन स्थान 0.0425 मी³ प्रति व्यक्ति प्रति दिन लिया जाता है। इस टैंक में सीवेज का उपचार अवायुवीय जीवाणुओं द्वारा (By An-aerobic Bacteria) अपघटन होता है।