Explanations:
आघातवर्धनीयता (malleability)– किसी धातु का वह गुण जिसके कारण जब इस पर बाहरी भार (External load) लगाया जाए तो यह धातु सभी दिशा में अर्थात् अनुदैर्ध्य पाश्र्व दिशा में फैलता (Extension) हो। इस गुण के कारण धातु को पतली चादर में परिवर्तित किया जा सकता है। ∎ आघातवर्धनीयता को किसी धातु की संपीडन बल के अधीन होने पर बड़ी विकृति या प्लास्टिक विरूपण के रूप में भी जाना जाता है।