Explanations:
व्हील स्पिंडल अक्ष के ग्राइडिंग व्हील की सतह को संकेन्द्रीय तथा सही बनाने की प्रक्रिया ट्रूइंग (Truing) कहलाती है। ड्रेसिंग का तात्पर्य पहिए को साफ करना तथा धातु छिलकों और कुन्द अपघर्षक कणों को निकाल देना है जिससे नए कण कटाई के लिए स्थिति में आ जाए। ड्रेसिंग तथा ट्रूइंग क्रियाओं के लिए कठोर इस्पात के पहिए या सीधा करने वाले हीरक (Turning diamonds) प्रयोग किए जाते है। ये क्रियाए इन औजारों द्वारा पहिए की घूमती अवस्था में की जाती है।