Correct Answer:
Option C - किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन पाए जाते है। प्रोटॉन परमाणु के नाभिक में पाया जाने वाला धनावेशित कण होता है। इस पर –1.6×10⁻¹⁹ कूलॉम का धनावेश होता है। न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में पाया जाने वाला उदासीन (आवेश रहित) कण होता है। इसी कारण से किसी भी तत्व के परमाणु का नाभिक सदैव धनात्मक आवेशित होता है। इलेक्ट्रॉन किसी परमाणु में पाए जाने वाले ऋणावेशित कण होते हैं इन पर –1.6×10⁻¹⁹ कूलॉम का ऋणावेश होता है और ये परमाणु नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार कक्षाओं में पाए जाते हैं।
C. किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन पाए जाते है। प्रोटॉन परमाणु के नाभिक में पाया जाने वाला धनावेशित कण होता है। इस पर –1.6×10⁻¹⁹ कूलॉम का धनावेश होता है। न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में पाया जाने वाला उदासीन (आवेश रहित) कण होता है। इसी कारण से किसी भी तत्व के परमाणु का नाभिक सदैव धनात्मक आवेशित होता है। इलेक्ट्रॉन किसी परमाणु में पाए जाने वाले ऋणावेशित कण होते हैं इन पर –1.6×10⁻¹⁹ कूलॉम का ऋणावेश होता है और ये परमाणु नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार कक्षाओं में पाए जाते हैं।