search
Q: The new bank note of Rs. 200 denomination issued in 2017 has motif of _____on the reverse. 2017 में जारी 200 रु. के नए बैंक नोट को उलटा करने पर _____ मूल्यवर्ग की आकृति है
  • A. Sanchi Stupa/सांची स्तूप
  • B. Taj Mahal/ताज महल
  • C. Hampi Monument/हम्पी स्मारक
  • D. Rashtrapati Bhavan/राष्ट्रपति भवन
Correct Answer: Option A - 2017 में जारी 200रु. के नए बैंक नोट को उल्टा करने पर साँची स्तूप की आकृति है, जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ई. पू. में बनवाया था। इस नोट में दृष्टि बाधितों के लिए भी स्पेशल फीचर दिये गये हैं, ताकि वो नोट को पहचान सके, इसके तहत महात्मा गाँधी और अशोक स्तम्भ के चित्र को उभरा हुआ छापा गया है। इसके अलावा अशोक स्तम्भ के ऊपर H को भी उभारा गया है।
A. 2017 में जारी 200रु. के नए बैंक नोट को उल्टा करने पर साँची स्तूप की आकृति है, जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ई. पू. में बनवाया था। इस नोट में दृष्टि बाधितों के लिए भी स्पेशल फीचर दिये गये हैं, ताकि वो नोट को पहचान सके, इसके तहत महात्मा गाँधी और अशोक स्तम्भ के चित्र को उभरा हुआ छापा गया है। इसके अलावा अशोक स्तम्भ के ऊपर H को भी उभारा गया है।

Explanations:

2017 में जारी 200रु. के नए बैंक नोट को उल्टा करने पर साँची स्तूप की आकृति है, जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ई. पू. में बनवाया था। इस नोट में दृष्टि बाधितों के लिए भी स्पेशल फीचर दिये गये हैं, ताकि वो नोट को पहचान सके, इसके तहत महात्मा गाँधी और अशोक स्तम्भ के चित्र को उभरा हुआ छापा गया है। इसके अलावा अशोक स्तम्भ के ऊपर H को भी उभारा गया है।