Explanations:
2017 में जारी 200रु. के नए बैंक नोट को उल्टा करने पर साँची स्तूप की आकृति है, जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ई. पू. में बनवाया था। इस नोट में दृष्टि बाधितों के लिए भी स्पेशल फीचर दिये गये हैं, ताकि वो नोट को पहचान सके, इसके तहत महात्मा गाँधी और अशोक स्तम्भ के चित्र को उभरा हुआ छापा गया है। इसके अलावा अशोक स्तम्भ के ऊपर H को भी उभारा गया है।