search
Q: The natural aging of a lake by nutrient enrichment of its water is known as झील से जल के पोषक संवर्धन द्वारा झील की प्राकृतिक आयु बढ़ने की क्रिया को किस रूप में जाना जाता है?
  • A. Eutrophication /सुपोषण
  • B. Bio magnification /जैव आवर्धन
  • C. Planktonic /प्लवकन
  • D. Precipitator /अवक्षेपण
Correct Answer: Option A - सुपोषण नदियों, झीलों, तालाबों की प्राकृतिक अवधि का बोध कराता है, जो इनके निर्माण के समय को जानने में मदद करता है। समय के साथ नदियों एवं अन्य जलाशयों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस के नाइट्रेट एवं सल्फेट के यौगिकों की मात्रा बढ़ने लगती है। जलाशयों में कार्बनिक यौगिकों के बढ़ने के साथ जीवों की संख्या भी बढ़ती है, इसी स्थिति को सुपोषण कहा जाता है। सुपोषण अनुक्रमण (Succession) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
A. सुपोषण नदियों, झीलों, तालाबों की प्राकृतिक अवधि का बोध कराता है, जो इनके निर्माण के समय को जानने में मदद करता है। समय के साथ नदियों एवं अन्य जलाशयों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस के नाइट्रेट एवं सल्फेट के यौगिकों की मात्रा बढ़ने लगती है। जलाशयों में कार्बनिक यौगिकों के बढ़ने के साथ जीवों की संख्या भी बढ़ती है, इसी स्थिति को सुपोषण कहा जाता है। सुपोषण अनुक्रमण (Succession) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Explanations:

सुपोषण नदियों, झीलों, तालाबों की प्राकृतिक अवधि का बोध कराता है, जो इनके निर्माण के समय को जानने में मदद करता है। समय के साथ नदियों एवं अन्य जलाशयों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस के नाइट्रेट एवं सल्फेट के यौगिकों की मात्रा बढ़ने लगती है। जलाशयों में कार्बनिक यौगिकों के बढ़ने के साथ जीवों की संख्या भी बढ़ती है, इसी स्थिति को सुपोषण कहा जाता है। सुपोषण अनुक्रमण (Succession) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।