Explanations:
सीमेंट में मैग्नीशियम आक्साइड (0.1 से 4%) की मात्रा न्यूनतम होती है। यह सीमेंट को कठोरता तथा पीला रंग (Yellow tint) प्रदान करता है। लौह आक्साइड (0.5 से 6%)– इसकी उचित मात्रा सीमेंट को भूरा रंग कठोरता व सामर्थ्य प्रदान करती है। सीमेंट में लौह ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने पर क्लिंकर और अधिक कठोर हो जाती है जिससे क्लिंकर की पिसाई करना और कठिन हो जाता है। एल्युमिना (3 से 8%)– यह सीमेंट को शीघ्र जमने की शक्ति प्रदान करता है। चूना (60 से 65%)– बन्धक का कार्य करता है तथा यह सीमेंट का मुख्य घटक होता है।