Explanations:
साइन बार का उपयोग करके यथार्थ रूप से सेट किए जा सकने वाला अधिकतम कोण 45º है। साइन बार एक ऐसा मापन यंत्र है जो मापे जाने वाले कोण को रेखीय (linear) में बदलकर कोण व्यवस्थित करने या यथार्थतापूर्वक कोण मापने के काम आता है। साइन बार के दोनों सिरों पर समान व्यास के दो रोलर लगे होते हैं, जिनके अक्ष आपस में समान्तर होते है। इन रोलरों के केन्द्रों के बीच की दूरी से ही साइन बार की साइज विनिर्दिष्ट की जाती है। • साइन बार का प्रयोग करते समय स्लिप गेज तथा सरफेट प्लेट की सहायता ली जाती है।