search
Q: The major constituents of a fuel are एक ईंधन के प्रमुख घटक हैं
  • A. carbon, hydrogen and oxygen कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
  • B. carbon, hydrogen, oxygen and nitrogen कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
  • C. carbon, oxygen, hydrogen, nitrogen, phosphorus and sulphur/कार्बन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर
  • D. Corbon and hydrogen/कार्बन और हाइड्रोजन
Correct Answer: Option D - एक ईंधन के प्रमुख घटक कार्बन और हाइड्रोजन है। कोई ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो दहन के फलस्वरूप ऊष्मा ऊर्जा प्रदान करता है। अत: ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो आक्सीजन से रासायनिक संयोग करके अपनी आन्तरिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है। सभी ईंधन में मौलिक अवयव कार्बन तथा हाइड्रोजन होते हैं। इनमें थोड़ी मात्रा में सल्फर, आक्सीजन तथा नाइट्रोजन आदि तत्व भी विद्यमान होते है। अधिकतर दशाओं में आपस में संयुक्त (जैसे CH₄) तथा (C₂H₆) या अन्य तत्वों से संयुक्त (जैसे C₂H₂OH) अवस्था में भी उपलब्ध होते हैं।
D. एक ईंधन के प्रमुख घटक कार्बन और हाइड्रोजन है। कोई ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो दहन के फलस्वरूप ऊष्मा ऊर्जा प्रदान करता है। अत: ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो आक्सीजन से रासायनिक संयोग करके अपनी आन्तरिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है। सभी ईंधन में मौलिक अवयव कार्बन तथा हाइड्रोजन होते हैं। इनमें थोड़ी मात्रा में सल्फर, आक्सीजन तथा नाइट्रोजन आदि तत्व भी विद्यमान होते है। अधिकतर दशाओं में आपस में संयुक्त (जैसे CH₄) तथा (C₂H₆) या अन्य तत्वों से संयुक्त (जैसे C₂H₂OH) अवस्था में भी उपलब्ध होते हैं।

Explanations:

एक ईंधन के प्रमुख घटक कार्बन और हाइड्रोजन है। कोई ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो दहन के फलस्वरूप ऊष्मा ऊर्जा प्रदान करता है। अत: ईंधन सामान्यत: वह पदार्थ है जो आक्सीजन से रासायनिक संयोग करके अपनी आन्तरिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है। सभी ईंधन में मौलिक अवयव कार्बन तथा हाइड्रोजन होते हैं। इनमें थोड़ी मात्रा में सल्फर, आक्सीजन तथा नाइट्रोजन आदि तत्व भी विद्यमान होते है। अधिकतर दशाओं में आपस में संयुक्त (जैसे CH₄) तथा (C₂H₆) या अन्य तत्वों से संयुक्त (जैसे C₂H₂OH) अवस्था में भी उपलब्ध होते हैं।