Correct Answer:
Option D - फीस के संदर्भ में दिए गए दोनों कथनों में से केवल कथन (I) सही है अर्थात् सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में, सरकार या घाटे के आधार सिद्धान्त द्वारा सहायता अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार के विद्यालय के अनेक स्रोत होते है–
1. सार्वजनिक शैक्षिक आय:- सार्वजनिक साधनों से प्राप्त धन को सार्वजनिक शैक्षिक आय के रूप में माना जाता है। इसके अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार, विश्वविद्यालय आयोग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राज्य सरकार, स्थानीय शासन, जैसे- नगर-निगम, नगरपालिका, जिला परिषद तथा ग्राम पंचायतें एवं विदेशी सहायता से प्राप्त धन को सम्मिलित किया जाता है।
2. आय के निजी स्रोत:- आय के निजी स्रोत के अन्तर्गत प्राभूत धन, विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों से प्राप्त शाला शुल्क (स्कूल फीस), जनता, संस्था, अथवा अन्य स्रोतों से प्राप्त चन्दा, विद्यार्थियों पर किया गया जुर्माना, बैंक आदि में जमा धनराशि पर मिलने वाले ब्याज, विद्यालय के भवनों से प्राप्त किराया आदि को सम्मिलित किया जाता है। अत: केवल I सही है।
D. फीस के संदर्भ में दिए गए दोनों कथनों में से केवल कथन (I) सही है अर्थात् सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में, सरकार या घाटे के आधार सिद्धान्त द्वारा सहायता अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार के विद्यालय के अनेक स्रोत होते है–
1. सार्वजनिक शैक्षिक आय:- सार्वजनिक साधनों से प्राप्त धन को सार्वजनिक शैक्षिक आय के रूप में माना जाता है। इसके अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार, विश्वविद्यालय आयोग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राज्य सरकार, स्थानीय शासन, जैसे- नगर-निगम, नगरपालिका, जिला परिषद तथा ग्राम पंचायतें एवं विदेशी सहायता से प्राप्त धन को सम्मिलित किया जाता है।
2. आय के निजी स्रोत:- आय के निजी स्रोत के अन्तर्गत प्राभूत धन, विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों से प्राप्त शाला शुल्क (स्कूल फीस), जनता, संस्था, अथवा अन्य स्रोतों से प्राप्त चन्दा, विद्यार्थियों पर किया गया जुर्माना, बैंक आदि में जमा धनराशि पर मिलने वाले ब्याज, विद्यालय के भवनों से प्राप्त किराया आदि को सम्मिलित किया जाता है। अत: केवल I सही है।