Correct Answer:
Option A - मध्य प्रदेश राज्य हेतु ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा 2 जनवरी सन् 1936 को भारत सरकार अधिनियम 1915 की धारा- 108 के अंतर्गत जारी लेटर्स पेटेंट के द्वारा सेंन्ट्रल प्रोविंश एवं बरार प्रांत हेतु नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। ये लेटर्स पेटेंट जिनके अन्तर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना तथा क्षेत्राधिकार निहित किया गया था वे 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकृत किए जाने के बाद भी संविधान के अनुच्छेद 225 एवं 372 के द्वारा जारी (प्रवृत्त) रहे थे।
A. मध्य प्रदेश राज्य हेतु ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा 2 जनवरी सन् 1936 को भारत सरकार अधिनियम 1915 की धारा- 108 के अंतर्गत जारी लेटर्स पेटेंट के द्वारा सेंन्ट्रल प्रोविंश एवं बरार प्रांत हेतु नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। ये लेटर्स पेटेंट जिनके अन्तर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना तथा क्षेत्राधिकार निहित किया गया था वे 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकृत किए जाने के बाद भी संविधान के अनुच्छेद 225 एवं 372 के द्वारा जारी (प्रवृत्त) रहे थे।