search
Q: The Letters Patent on which MP High Court was established, continued after the commencement of the Constitution of India by the virtue of which of the following Articles? लेटर्स पेटेंट जिस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी, भारत के संविधान के लागू होने के बाद भी निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के आधार पर जारी रहा?
  • A. Articles 225 & 372/अनुच्छेद 225 और 372
  • B. Articles 224 & 376/अनुच्छेद 224 और 376
  • C. Articles 228 & 378/अनुच्छेद 228 और 378
  • D. Articles 216 & 316/अनुच्छेद 216 और 316
Correct Answer: Option A - मध्य प्रदेश राज्य हेतु ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा 2 जनवरी सन् 1936 को भारत सरकार अधिनियम 1915 की धारा- 108 के अंतर्गत जारी लेटर्स पेटेंट के द्वारा सेंन्ट्रल प्रोविंश एवं बरार प्रांत हेतु नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। ये लेटर्स पेटेंट जिनके अन्तर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना तथा क्षेत्राधिकार निहित किया गया था वे 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकृत किए जाने के बाद भी संविधान के अनुच्छेद 225 एवं 372 के द्वारा जारी (प्रवृत्त) रहे थे।
A. मध्य प्रदेश राज्य हेतु ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा 2 जनवरी सन् 1936 को भारत सरकार अधिनियम 1915 की धारा- 108 के अंतर्गत जारी लेटर्स पेटेंट के द्वारा सेंन्ट्रल प्रोविंश एवं बरार प्रांत हेतु नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। ये लेटर्स पेटेंट जिनके अन्तर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना तथा क्षेत्राधिकार निहित किया गया था वे 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकृत किए जाने के बाद भी संविधान के अनुच्छेद 225 एवं 372 के द्वारा जारी (प्रवृत्त) रहे थे।

Explanations:

मध्य प्रदेश राज्य हेतु ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा 2 जनवरी सन् 1936 को भारत सरकार अधिनियम 1915 की धारा- 108 के अंतर्गत जारी लेटर्स पेटेंट के द्वारा सेंन्ट्रल प्रोविंश एवं बरार प्रांत हेतु नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। ये लेटर्स पेटेंट जिनके अन्तर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना तथा क्षेत्राधिकार निहित किया गया था वे 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकृत किए जाने के बाद भी संविधान के अनुच्छेद 225 एवं 372 के द्वारा जारी (प्रवृत्त) रहे थे।