Explanations:
हाइपोक्सिया – ऊतकों में पर्याप्त रूप से आक्सीजन नहीं मिलती है। एनोरोक्सिया – खाने से संबंधित विकार जिसमें व्यक्ति अपनी भूख को लेकर चिंताग्रस्त रहता है। साइअनोसिस – ऑक्सीजन से संबंधित रोग जिसमें त्वचा, ओंठ, नाखून तथा आखों की नीचे का भाग नीला हो जाता है। ऐनोक्सीया – शरीर में आक्सीजन की भारी कमी।