Explanations:
लेथ में क्षैतिज फीड को एप्रन द्वारा नियंत्रित किया जाता है। एप्रन काठी (Saddle) के सामने बोल्टों द्वारा लगा होता है तथा खराद के आधार के सामने की तरफ होता है। इससे वाहन तथा औजार को हाथ तथा शक्ति द्वारा चलाने के लिए पूर्ण यंत्र विन्यास होता है जिसमें लीवर, गियर तथा क्लच होते हैं। यह खोखले बॉक्स के समान ढलवाँ लोहे का बना होता है। स्प्लिट हाफ नट को लीड स्क्रू के साथ एंगेज करके चूडि़याँ काटी जाती हैं।