Explanations:
: निर्देशन (Directing):- श्रमिकों/कर्मचारियों से प्रभावी ढंग से काम लेने के लिए उन्हे समुचित दिशा में स्पष्ट निर्देश देना होता है और उनकी कठिनाइयो को दूर करना होता है। श्रमिकों को पता होना चाहिए कि उन्हे क्या करना है, कैसे करना है और कब करना है। इसके लिए वे प्रबन्धक से स्पष्ट मार्गदर्शन चाहते हैं। प्रबन्धक में ऐसे गुण होने चाहिए कि वह कर्मचारियों में टीम-भवना उत्पन्न कर सके और उन्हे कार्य के लिए प्रेरित कर सकें।