Explanations:
Optical fibre काँच या प्लास्टिक से निर्मित एक तंतु होता है जिसके लम्बाई की दिशा में प्रकाश का संचरण हो सकता है। आजकल इनका संचार में बहुत प्रयोग हो रहा है क्योंकि इनकी सहायता से अधिक दूरी तक बिना संकेत को परिवर्तित किये ले जाया जा सकता है। ये किसी विद्युत चुम्बकीय इन्टरफेन्स से भी बहुत कम प्रभावित होते है। तंतु प्रकाशिक में लेसर स्रोत के लिए Nd-YAG, He-Ne और आर्गन इत्यादि पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जबकि सेमीकंडक्टर पदार्थ जैसे,Silicon, Pasphorous, Germenium इत्यादि पदार्थों का प्रयोग नहीं किया जाता है।