Correct Answer:
Option B - चित्रण पटल स्थापन के अन्तर्गत निम्न संक्रियाएँ हैं–
समतलन (Levelling) → केन्द्रण (centering) → दिक्स्थापन (Orientation)
समतलन (Levelling)–चित्रण-पटल को क्षैतिज समतल में लाने को समतलन कहते है।
केन्द्रण (Centering)–चित्रण पटल को उपकरण-स्टेशन (स्टेशन-खूँटी) के ठीक ऊपर इस प्रकार सेट करना कि रेखन-पत्र पर अंकित स्टेशन-बिन्दु ठीक स्टेशन-खूँटी के ऊपर (ऊर्ध्वाधर) आ जाये, पटल का केन्द्रण कहलाता है।
दिक्स्थापन (Orientation)–चित्रण-पटल को अन्य स्टेशनों पर प्रारम्भिक स्टेशन वाली मूल स्थिति व दिशा में लाने की क्रिया को पटल का दिक्स्थापन कहते है।
B. चित्रण पटल स्थापन के अन्तर्गत निम्न संक्रियाएँ हैं–
समतलन (Levelling) → केन्द्रण (centering) → दिक्स्थापन (Orientation)
समतलन (Levelling)–चित्रण-पटल को क्षैतिज समतल में लाने को समतलन कहते है।
केन्द्रण (Centering)–चित्रण पटल को उपकरण-स्टेशन (स्टेशन-खूँटी) के ठीक ऊपर इस प्रकार सेट करना कि रेखन-पत्र पर अंकित स्टेशन-बिन्दु ठीक स्टेशन-खूँटी के ऊपर (ऊर्ध्वाधर) आ जाये, पटल का केन्द्रण कहलाता है।
दिक्स्थापन (Orientation)–चित्रण-पटल को अन्य स्टेशनों पर प्रारम्भिक स्टेशन वाली मूल स्थिति व दिशा में लाने की क्रिया को पटल का दिक्स्थापन कहते है।