Correct Answer:
Option A - ‘लोकपाल’ शब्द का सबसे पहले प्रयोग सांसद ‘एल. एम. सिंघवी’ ने 1963 में किया था। पहला जनलोकपाल बिल साल 1968 में शान्तिभूषण के द्वारा पेश किया गया था। चौथी लोकसभा ने इसको 1969 में पारित भी कर दिया था, लेकिन राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो सका। इसके बाद 1971, 1977, 1985, 1996 और 2001 में लोकपाल पर किसी ने गौर नहीं किया।
A. ‘लोकपाल’ शब्द का सबसे पहले प्रयोग सांसद ‘एल. एम. सिंघवी’ ने 1963 में किया था। पहला जनलोकपाल बिल साल 1968 में शान्तिभूषण के द्वारा पेश किया गया था। चौथी लोकसभा ने इसको 1969 में पारित भी कर दिया था, लेकिन राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो सका। इसके बाद 1971, 1977, 1985, 1996 और 2001 में लोकपाल पर किसी ने गौर नहीं किया।