Explanations:
गार्डन एम.बी.डॉबसन ने टोटल (कुल) ओजोन की नियमित निगरानी के लिये पहला उपकरण 1920 के दशक में विकसित किया था। इस उपकरण को अब डॉबसन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर कहा जाता है। यह दो पराबैंगनी तरंगदैध्र्य पर सूर्य के प्रकाश की तीव्रता को मापता है- एक जो ओजोन द्वारा दृढ़ता से अवशोषित होता है तथा दूसरा जो कमजोर रूप से अवशोषित होता है।